पंचायतराज आम चुनाव-2020: जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा

Rate this post

Last Updated on March 13, 2020 by Swati Brijwasi

पंचायतराज आम चुनाव-2020: जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा

Panchayat Raj General Election -2020: District Election Officer took stock of polling stations
Panchayat Raj General Election -2020: District Election Officer took stock of polling stations

भरतपुर, 13 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी नथमल डिडेल एवं जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने संयुक्त रूप से पंचायतराज आम चुनाव-2020 के चतुर्थ चरण के पंचायत समिति नगर की ग्राम पंचायत रसिया, सुन्दरावली, गुलपाडा, दुनावल एवं पंचायत समिति कामां के जुरहरा, नंदेरा ,लुहेसर बिलोंद धर्मशाला के मतदान केन्द्रों की व्यवस्था का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति नगर एवं कामां की संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील ग्राम पंचायत स्थित मतदान केन्द्रों पर पहुॅचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मतदान में पाई गई कमियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदाता की सुविधा के लिये आने एवं जाने के अलग अलग रास्ते रखने के भी निर्देश दिये।

उन्होंने मतदान कक्ष के अन्दर पर्याप्त रोशनी व्यवस्था बनाये रखने के लिये निर्बाध विधुत सप्लाई के साथ वैकल्पिक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये साथ ही संबंधित बीएलओ को मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के लिये छाया ,पानी की उचित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणजनों से भयमुक्त होकर निष्पक्ष एवं स्वतंत्र , पारदर्शी मतदान करने का आव्हान किया साथ ही ग्रामीणजनों से कहा कि वे निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान कराने में मतदान दलों के कर्मियों का सहयोग करें।

निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र पर न्यूनतम मतदाता सुविधाओं का भी अवलोकन किया तथा उपस्थित बीएलओ को निर्बाध विद्युत सप्लाई, पेयजल व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं को रैम्प व्यवस्थाओं सहित मतदान कार्मिकों के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने मतदान केन्द्र के भवन का अवलोकन कर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने मतदान केन्द्र के भवन का अवलोकन कर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने मतदान केन्द्र के भवन का अवलोकन कर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । उन्होंने मतदान केन्द्र पर मतदाता के प्रवेश की व्यवस्था एवं सुरक्षा के संबंध में चारदीवारी का भी अवलोकन किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर पाई गई कमियों को दूर करने के लिये अस्थाई उपाय भी सुझाये।