Last Updated on March 13, 2020 by Swati Brijwasi
Bharatpur news: कालेज छात्रों ने एडमिट कार्ड में समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा|

Bharatpur news:भरतपुर 13 मार्च | छात्रों ने एडमिट कार्ड में आ रही परेशानियों को लेकर और निजी महाविद्यालय द्वारा स्वयं एडमिट कार्ड ना निकलवा कर इंटरनेट से निकलवाने की बात को लेकर परीक्षा कंट्रोलर मानसिंह मीणा को ज्ञापन दिया|
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष विनीत फौजदार ने बताया कि निजी महाविद्यालय से एडमिट कार्ड बार-बार लेकर आने में परेशानियां आएंगी इस परेशानी को दूर करने के लिए कृपया एडमिट कार्ड इंटरनेट पर जारी करने की बात रखी!
इस मौके पर अभी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष विनय सोलंकी सचिन जघीना ,सोनू बहनेरा कृपाल सोलंकी कुलदीप सोलंकी आदि छात्र मौजूद थे