Last Updated on March 13, 2020 by Swati Brijwasi
Bharatpur News : भाजपा के नेता मृतक किसान गुलाब के परिजनों से मिले

Bharatpur News :भरतपुर 13 मार्च। भरतपुर जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिस व ओलावृष्टि से फसल नुकसान को लेकर एक किसान द्वारा फुलवारा गांव में आत्महत्या करने के बाद भाजपा के नेता आज गांव फुलवारा पहूॅचे और मृतक किसान गुलाब के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी ने कहा कि कुदरत ने इस बार किसान पर जमकर कहर बरपाया है अतः हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि भरतपुर के किसानों को फसल नुकसान का उचित मुआवजा शीघ्र ही दिलाया जावे ताकि अन्नदाता कर्ज में न डूबे और अपनी जीवन लीला को समाप्त करने जैसा कदम नहीं उठाये।
पूर्व विधायक विजय बंसल ने कहा कि भाजपा हर संभव मृतक के परिवार को मदद दिलाने में सहयोग करेगी।
इस अवसर पर कु.दुष्यंत सिंह, भाजपा महामंत्री शिवराज तमरोली, पूर्व पार्षद वीरेन्द्र चैधरी, संतोष चतुर्वेदी, रज्जन सिंह, सुरेन्द्र जटटा आदि लोग मौजूद रहे।