Last Updated on March 11, 2020 by Swati Brijwasi
Table of Contents
Deeg news: चुनावी रंजिश और पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 11 जने घायल|

डीग- 11 मार्च -डीग उपखंड के थाना खोह के गांव भयाडी में बुधवार की दोपहर चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई लाठी भाटा जंग में दोनों पक्षों के 11 जने घायल हो गए। जिनमें से गंभीर रूप से घायल एक जने को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए भरतपुर रैफर किया गया है ।
पुलिस के अनुसार गांब भयाडी में बुधवार की दोपहर करीब 2:00 बजे पैसों की लेनदेन और चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के मुस्ताक पुत्र अल्लादीन, इस्लाम पुत्र मेहताब, इरशाद पुत्र अल्लादीन व दूसरे पक्ष के सईद, निज्जर ,अरबाज, अलीशेर, इसराइल ,परमीना, जोहरू,ओर सौराब घायल हो गए ।जिन्हें उपचार के लिए डीग लाकर रैफरल चिकित्सालय में दाखिल कराया गया । इनमें से गंभीर रूप से घायल मुस्ताक मेंव को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए भरतपुर रैफर किया गया है ।
Deeg news in hindi : बाइक की टक्कर से युवक घायल

डीग -11 मार्च डीग – कुम्हेर सड़क मार्ग पर बुधवार की सांय बाइक की टक्कर से एक युवक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए रैफरल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि डीग – कुम्हेर मार्ग पर अऊ बंध के निकट कुम्हेर की ओर से तेज गति से आ रही बाइक की टक्कर से बुग्गी के पीछे चल रहा ओम प्रकाश 25 बर्ष पुत्र शोभा राम लोधा निवासी गोवर्धन गेट कस्बा डीग घायल हो गया ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट