Last Updated on March 11, 2020 by Swati Brijwasi
Table of Contents
Bharatpur news: विश्व में अनूठी ब्रज संस्कृति का संरक्षण आवश्यक – गिरीश चौधरी

Bharatpur news: भरतपुर 11 मार्च 2020- नगर निगम भरतपुर के उपमहापौर गिरीश चौधरी ने कहा कि ब्रज संस्कृति अनूठी, अनुपम, अनौखी है । यहां प्रेम और माधुर्य, वात्सल्य, अपनत्व का महत्व है। योगीराज श्रीकृष्ण की बालक्रीडा स्थली ब्रजभूमि का अपना अलग अनूठा अंदाज है। इस संस्कृति के लोकविधाओं को संरक्षित करने के लिए सरकार के साथ-साथ जनसहभागिता भी आवश्यक है। पारम्भ्पिक लोककलाओं के माध्यम से व्यवसाय उन्नत भी होता है यह धारणा अर्थशा़िस्त्रयों की रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि नगर निगम भरतपुर से इस कार्यक्रम के लिये अधिकाधिक अनुदान स्वीकृत कराया जावेगा तथा उन्होंने आव्हान किया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए हम सबको एकजुट होकर सहयोग करना है।
यह विचार गिरीश चौधरी ने मित्र मण्डली तरूण समाज समिति, भरतपुर द्वारा भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय, नई दिल्ली एवं राजस्थान सरकार कला, साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्ण जयन्ति कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित 50वें रंगीलौ महोत्सव के समापन पर होली मिलन एवं लोहागढ गौरव सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए व्यक्त किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि जन-जन के सहयोग से यह संस्था अपने 50 वर्ष पूर्ण कर चुकी है । भरतपुर की जनता को स्वस्थ्य मनोरंजन दिये जाने का प्रयास किया है भविष्य में और अधिक जन सहयोग से बेहतरीन कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने के लिए समर्पित है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अनुराग गर्ग ने कहा कि सांस्कृतिक क्षेत्र में जितनी प्रशंसा इस संस्था की जावे उतनी कम है। जहां एक ओर भरतपुर की जनता को होली के अवसर पर स्वस्थ मनोरंजक कार्यक्रम देखने को मिलते हैं वहीं दूसरी ओर इससे लोक कलाकारों को रोजगार मुहैया होता है।
आभार व्यक्त करते हुए संस्था के उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट ने संक्षिप्त इतिहास पर प्रकाश डालते हुए आव्हान किया कि हमें पाश्चात्य सभ्यता के हमले से बचने के लिए इस प्रकार के आयोजनों में सहभागिता निभानी होगी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए 5 दिवसीय कार्यक्रम का प्रतिवेदन समिति महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर महामूर्खाधिराज -2020 सीए अतुल मित्तल का सम्मान तिलक लगाकर हरीमोहन मित्तल ने, साफा बांधकर नरेन्द्र सिंह मैनेजर ने, शाॅल गिरीश चौधरी ने, श्रीफल अनुराग गर्ग ने, सम्मान पत्र अमर सिंह ने, स्मृति चिंह सरदार जोगेन्द्र सिंह खालसा द्वारा भेंट किया गया । सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सीए अतुल मित्तल ने भरतपुर के सर्वांगीण विकास एवं विशेष रूप से पुरातन संस्कृति को बचाये रखने के लिये अपना संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों की कडी मेहनत से एक लम्बे अर्से बाद पहली बार अद्वितीय महामूर्खाधिराज की शोभायात्रा निकाली गई जिसके लिये वह आभारी हैं।
लोहागढ गौरव से सम्मानित
इस वर्ष लोहागढ गौरव से सम्मानित होने वाले उदीयमान प्रतिभा कु. बसन्तिका सिंह छात्रा सेंट पीटर्स स्कूल, अद्वितीय प्रतिभा के धनी के रूप में सिनेमोग्राफर अभिनव शर्मा, तेजस्वनी प्रतिीाा के रूप में सुश्री प्राचीन सिंह छात्रा विवेकानंद स्कूल, जाज्वल्यमान नक्षत्र के रूप में केन्द्रीय विद्यालय के रवि प्रताप सिंह, सत्यान्वेषी-सफल-प्रखर अधिवक्ता के रूप में गिर्राज शरण सिंह, लोकप्रिय जागरूक जनसेवक के रूप में निर्विरोध नगर निगम के पार्षद चतर सिंह सेनी, जागरूक पत्रकार में शिव कुमार वशिष्ठ, बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी डाॅ. लोकेश शर्मा नीरज, समर्पित संकलथ्प शिक्षिका श्रीमति मंजू फौजदार, मृदुभाषी, सजग एवं संवेदनशील चिकित्सक के रूप में डाॅ. मुकेश वशिष्ठ एवं वरद-सरस्वती पुत्र के रूप में चन्द्रभान सिंह फौजदार को मंचासीन अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर, शाॅल उढाकर, सम्मान पत्र, नारियल एवं प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में महामूर्ख शोभायात्रा 2020 के सफल संचालन के लिए जुलूस संयोजक नरेन्द्र सिंह मैनेजर, संस्था के संस्थापक हरिमोहन मित्तल के अलावा भाग लेने वाले दलों में चन्द्रप्रकाश एवं भगवान सिंह सैनी एण्ड पार्टी भुसावर, रूपेन्द्र सैनी एसण्ड पार्टी बयाना, सुनील जैन एण्ड पार्टी वैर, भागचंद खुशीराम एण्ड पार्टी सूरजपोल, धर्म सिंह, प्रीतम सिंह एण्ड पार्टी नमक कटरा, सरताज बैण्ड,मीर सिंह ढोल वाले, गोविन्द जी.डी. गु्रप, दिलीप कोली, बबलू स्टार नासिक, गब्बर सिंह ढोल पार्टी, लक्ष्मण सिंह घोडी वाले, फौजा सिंह एवं कलुआराम एण्ड पार्टी को स्मृति चिंह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
- Chhupi Nazar Kooku Web Series Review 2022 | How all episodes online…
- Samrat Prithviraj OTT Release Date, Time & Platform Details in…
- आरबीएसई 10 वीं का परिणाम 2022 दिनांक, समय 10 वीं का रिजल्ट लिंक
- Justin Bieber was diagnosed with Ramsay Hunt syndrome
- Janhit Mein Jaari Movie Download MP4Moviez 720p, 480p Watch Online
इस अवसर पर विशेष रूप से ओमप्रकाश गर्ग ठेकेदार, रोहित गोयल, विजय गुप्ता, मेवाराम कटारा, पूर्व पार्षद सियाराम कोली, उद्योगपति भागचंद बंसल, त्रिलोक सर्राफ, हरी मोहन मित्तल, नवीन शर्मा, किशन गुप्ता, प्रदीप शर्मा दादा, राजकुमार ववुआ, हरीशचंद सर्राफ, सरदार जोगेन्द्र सिंह, के अतिरिक्त काफी संख्या में पार्षद व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।