Last Updated on March 11, 2020 by Swati Brijwasi
Bharatpur News: भरतपुर इलेक्ट्रिक सिटी सर्विस कार्यालय का शुक्रवार को किया जाएगा घेराव – सैनी

भरतपुर 11 मार्च नगर निगम के पार्षद रामेश्वर सैनी की अध्यक्षता में कार्यालय पक्का बाग पर मीटिंग का आयोजन किया गया
बैठक को संबोधित करते हुए रामेश्वर सैनी ने कहा कि भरतपुर इलेक्ट्रिक सिटी सर्विसेज के द्वारा वार्ड नंबर 50 के गांव मेहंदी बाग में घरों पर लगे ट्रांसफार्मरों को हटाने की मांग 2 मार्च को उच्च अधिकारियों से की थी जिस पर 3 मार्च को उच्च अधिकारियों ने मेहंदी बाग का निरीक्षण किया लेकिन कंपनी के द्वारा ट्रांसफार्मर हटाने की अभी कोई कार्यवाही शुरू नहीं की गई है जिस पर ग्राम वासियों में जन आक्रोश है क्योंकि 11 केवी की बिजली की लाइन बीच गांव में होकर गुजर रही है और घरों के गेटों पर ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है बिजली कंपनी की इस लापरवाही को देखते हुए पार्षद रामेश्वर सैनी के नेतृत्व में शुक्रवार को 3 बजे नई मंडी स्थित कार्यालय का घेराव किया जाएगा
इस अवसर पर पार्षद हेमेंद्र बॉबी पार्षद रामवीर पार्षद भोला पार्षद किशोर सैनी सैनी युवा समिति के अध्यक्ष श्याम बाबू सैनी रूपराम सैनी एसटी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष श्याम सिंह मीणा खेलकूद प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा नोह इंजीनियर जीवन लाल शर्माए प्रकाश सैनी ने इस प्रदर्शन में समर्थन दिया है