Last Updated on March 10, 2020 by Swati Brijwasi
कुश्ती दंगल 2020: आखरी कुश्ती में सोंख के शेरा पहलवान ने जानू के विक्रम को हराया

डीग – 10 मार्च डीग उपखंड के ऐतिहासिक गाँव अऊ में धुलेंडी के अवसर पर मंगलवार को ग्रामवासियों के सौजन्य से कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया । ग्राम पंचायत के पूर्व उपसरपंच पंकज शर्मा ने बताया कि धुलेंडी के अवसर पर सैकड़ों वर्ष पूर्व गाँव के बुजुर्गों ने कुश्ती दंगल की शुरुआत की थी जो परम्परागत रूप से आज तक चली आ रही है । मंगलवार की सांय आयोजित इस दंगल में स्थानीय पहलवानों के अलावा दूर – दराज से आये पहलवानों ने जोर अजमाइश की ।

कुश्ती दंगल में खास बात यह रही कि आसपास के क्षेत्रों से आयी महिला पहलवानों ने भी परस्पर दाव आजमाए । कुश्ती दंगल में आखिरी कुश्ती शेरा सौंख और विक्रम जानू के बीच हुई जिसमें विजेता शेरा पहलवान को ग्राम समिति द्वारा नकद पुरस्कार स्वरूप 11 हजार 100 देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर सरपंच इंद्रपाल , पूर्व सरपंच बालमुकुंद , रामहरि मास्टर , चन्द्रभान शर्मा , पप्पू सेठ , रामदयाल नेता , भगवान सिंह , मोती जाटव , बाबू बघेल , केसरिया सैनी एवं कमेटी सदस्य व ग्रामीणों सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे । कुश्ती दंगल में निर्णायक की भूमिका तुलाराम पहलवान , राजी पहलवान , अमरसिंह व कल्याण सिंह ने अदा की ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट