Last Updated on March 9, 2020 by Swati Brijwasi
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले कराटे प्रतियोगिता के पदक विजेता

जयपुर, 09 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर 25 वीं यूरो एशिया ओपन अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के स्वर्ण एवं रजत पदक विजेता खिलाड़ियों ने मुलाकात की। श्री गहलोत ने सभी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
श्री गहलोत से मिले पदक विजेताओं में अरूण शर्मा, भानुज डाबी, क्षितिज श्रीवास्तव, मानव महतो एवं माहिर मुलानी तथा उनके कोच दिनेश डाबी शामिल थे।