Last Updated on March 9, 2020 by Swati Brijwasi
कृषि आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश फसल खराबे का जायजा लेने जोधपुर जिले के ओलावृष्टि प्रभावित खेतों में पहुंचे

जयपुर, 9 मार्च। कृषि विभाग के आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश होली के दिन जिले के किसानों का दुःख-दर्द जानने ओलावृष्टि प्रभावित खेतों में पहुंचे। उन्होंने पीड़ित किसानों से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ है।
डॉ. ओमप्रकाश ने लोहावट एवं फलौदी क्षेत्र के गांवों का दौरा कर बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे का जायजा लिया। उन्होंने लोहावट विधानसभा क्षेत्र के फतेहसागर, दयाकोर, सदरी एवं फलौदी विधानसभा क्षेत्र के होपरडी, जालोड़ा, लोर्डिया गांवों में पहुंचकर खराब हुई फसलों को देखा और काश्तकारों से चर्चा की।
उन्होंने प्रभावित किसानों से कहा कि वह लिखित में 7 दिन में अपने बैंक अथवा बीमा कम्पनी के एजेंट अथवा कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचित करें ताकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से फसल खराबे की भरपाई करवाई जा सके।
उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह भी बीमित किसानों का क्लेम के लिए आवेदन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को पाबंद करते हुए कहा कि बीमा कंपनी के अधिकारी उप निदेशक कार्यालय एवं सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय में बैठें। फील्ड में सर्वे का काम करने पर प्रतिदिन शाम को इन ऑफिस में आकर उस दिन प्राप्त एप्लिकेशन को कलेक्ट करें।
इस दौरान लोहावट विधायक श्री किसना राम और फलौदी विधायक श्री पब्बा राम विश्नोई, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, कृषि विभाग एवं बीमा कम्पनी के अधिकारी भी साथ में मौजूद थे।