Last Updated on March 8, 2020 by Swati Brijwasi
Special economic package will be provided to the farmers of Bharatpur, government with farmers in times of crisis- Vishvendra Singh

डीग -8 मार्च डीग क्षेत्र में ओलावृटि एंव बारिश से हुई फसल खराबे के नुकसान का जायजा लेने ओर किसानों से रूबरू होने रविवार को पर्यटन एवं देवस्थान विभाग मंत्री विश्वेंद्र सिंह गाव कठेरा व बहज पंहुचे ।
इस दौरान वहज गांव की सरदारी द्वारा केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिह ने किसानों को उनकी फसल के खराब होने का उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
इससे एक दिन पूर्व शनिवार को मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने डीग के आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर फसल के नुकसान का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की
वहज के राधा-कृष्ण प्रेमदास मंदिर पर किसानों से फसल के नुकसान की जानकारी लेते हुए मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने किसानो को सरकार से आर्थिक पैकेज दिलाने की बात कहते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ है। क्षेत्र में नुकसान को लेकर गिरदावरों के साथ पटवारियों की टीम स्पेशल सर्वे के लिए लगाई गई है।
कोई भी पटवारी व गिरदावर किसी भी तरह से आप को परेशान करता है तो आप सीधे एसडीएम सुमन देंवी व तहसीलदार सोहन सिह नरूका से शिकायत कर सकते है ।
उन्होंने किसानों से कहा जिन किसानो ने अपने खेत रेंट पर या मुठठे पर दे रखे हैं वह किसान 10 रुपए के स्टांप पर शपथ पत्र देकर मुआवजा प्राप्त कर सकेंगे।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी सुमन देवी, तहसीलदार सोहन सिंह नरूका के साथ विभागीय अधिकारी मौजूद थे ।