Last Updated on March 8, 2020 by Swati Brijwasi

डीग – 8 मार्च डीग यहां भाजपा महिला मोर्चा द्वारा रविवार को राष्ट्रीय महिला दिवस और होली मिलन समारोह मोर्चा की शहर अध्यक्ष अर्चना किराड़ की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक बनाया गया।
इस मौके पर सभी महिला कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई और बुजुर्ग महिला सदस्यों का साड़ी उढाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मोर्चा की महामंत्री भावना गंधी ने कहा कि आज महिलाएं खेल से लेकर थल सेना तक हर मोर्चे पर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान दे रही हैं महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपना घर शाखा डीग की महिला अध्यक्ष नीरज शर्मा ब सुचित्रा देवी ने भी परिवार समाज और देश के निर्माण में महिलाओं द्वारा दिए जा रहे योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला ।इस अवसर पर मोर्चे कि कार्यकर्ताओं ने ओलावृष्टि ओर बेमौसम की बरसात से किसानों की फसल को हुए नुकसान पर चिता व दुख जताते हुए सरकार से किसानों को तत्काल उचित मुआवजा देने की मांग की । साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि पीड़ित किसानों को शीघ्र मुआवजा नहीं दिया गया तो भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता किसानों के साथ धरने पर बैठेंगी ।इस मौके पर भावना गं धी, पूनम लोहिया ,सपना चाहर, सुनीता खंडेलवाल ,रीना जैन, उषा अनमोल सोनी गौरव सोनीआदि कार्यकर्ता उपस्थिति थी। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री भावना ने किया
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट