Last Updated on March 8, 2020 by Swati Brijwasi
Deeg news: गुणवत्ता के अभाव में नवनिर्मित सड़क हुई क्षतिग्रस्त,जलभराव व कीचड़ के कारण लोगों का पैदल चलना हुआ मुश्किल

डीग -8 मार्च डीग कस्बे में चल रहे ब्रज चौरासी कोस सीसी सड़क निर्माण की कछुआ चाल के चलते तोड़ी गई सड़क पर जल भराव व भारी कीचड़ के कारण वाहनों का निकलना तो दूर कस्बे वासियों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। कस्बे में धोबी मोड़ से गोवर्धन गेट तक सड़क पर गहरे गड्ढे व जलभराव के चलते पिछले एक महीने से हर कोई परेशान है हर 15 मिनट में यहां जाम लगने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग जाती है और कई कई घंटे तक वाहनों का जाम में फंसा रहना यहां रोज का शगल बन गया है वही सीसी सड़क निर्माण में गुणवत्ता के अभाव के चलते गोवर्धन मोड़ पर नवनिर्मित सड़क करीब 2 फुट चौड़ाई ओर 20 फुट की लंबाई में धंस कर क्षतिग्रस्त हो गई है कस्बे के लोगो कहना है की सीसी सड़क के निर्माण में निर्धारित मात्रा से कम सीमेंट डाला जा रहा है जिसके चलते बनते ही डी सड़क टूट रही है जबकि ब्रज चौरासी कोस प्रोजेक्ट के प्रभारी ब अधिकारी सब कुछ देखते हुए भी आंखें बंद किए हुए है ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट