राज्यसभा के द्विवार्षिक निर्वाचन की प्रक्रिया आरम्भ

Rate this post

Last Updated on March 6, 2020 by Swati Brijwasi

जयपुर, 06 मार्च । राज्यसभा के द्विवार्षिक निर्वाचन की प्रक्रिया राज्य में शुक्रवार 06 मार्च से आरम्भ हो गई है । राजस्थान में राज्यसभा के तीन सदस्योें का निर्वाचन होना है । राज्यसभा के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन नियमानुसार 13 मार्च, 2020 तक किये जा सकते हैं । 


राज्यसभा के लिए राजस्थान विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा द्विवार्षिक निर्वाचन के रिटनिर्ंग ऑफिसर श्री प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र राजस्थान विधानसभा के कक्ष संख्यार 106 में रिटनिर्ंग ऑफिसर के समक्ष अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थाापक द्वारा प्रातः 11 बजे से अपरान्हं 03 बजे तक परिदत्त किये जा सकेंगे। श्री माथुर ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा राजस्थान विधानसभा भवन के भूतल स्थित कक्ष संख्या  751 में 16 मार्च को दोपहर 1.30 बजे की जायेगी तथा 18 मार्च को दोपहर 3.00 बजे तक अभ्यरर्थिता वापस ली जा सकती है।


रिटनिर्ंग ऑफिसर श्री माथुर ने बताया कि मतदान होने की स्थिति में 26 मार्च को प्रातः 9 बजे से सांय 4 बजे तक मतदान होगा।

Leave a Comment