Last Updated on March 5, 2020 by Swati Brijwasi
Rajasthan Breaking News: मुख्यमंत्री ने ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान प्रभावित जिलों में अतिशीघ्र गिरदावरी करवाने के दिए निर्देश
Rajasthan Breaking News: जयपुर, 5 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के कुछ जिलों में हुई ओलावृष्टि से तैयार फसलों को हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की हरसंभव सहायता की जाएगी।
श्री गहलोत ने गुरूवार को विधानसभा स्थित कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान मुख्य सचिव श्री डी.बी. गुप्ता को निर्देश दिए कि प्रभावित जिलों के कलक्टर्स को पत्र लिखकर फसल खराबे की गिरदावरी अतिशीघ्र करवाई जाए ताकि ओलावृष्टि पीड़ित किसानों को समय पर मुआवजा दिया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलावृष्टि से जयपुर, अलवर, भरतपुर एवं दौसा सहित कुछ जिलों में किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है। उन्होंने ओलावृष्टि पीड़ित किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए सभी प्रभावित जिलों में तुरन्त गिरदावरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।