Last Updated on March 5, 2020 by Swati Brijwasi
- सामाजिक सुरक्षा और कल्याण की अनुदान मांग ध्वनिमत से पारित
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का किया गया सरलीकरण
- देवनारायण योजना के अन्तर्गत एक हजार स्कूटी के स्थान पर अब दी जायेगी 1500 स्कूटी प्रति वर्ष -सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

Hindi News Rajasthan: जयपुर, 5 मार्च। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि हमने छात्रवृत्ति एवं छात्रावास योजना, पेंशन एवं पालनहार योजना का सरलीकारण किया है। अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्याचार निवारण अधिनियम का सरलीकरण किया है। इसी प्रकार अनुजा निगम में भी सरलीकरण कर लक्षित वर्ग को लाभान्वित करने का प्रयास किया है।
मास्टर भंवरलाल मेघवाल बुधवार को विधानसभा में मांग संख्या 33 (सामाजिक सुरक्षा और कल्याण) की अनुदान मांगों पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे। चर्चा के बाद सदन ने सामाजिक सुरक्षा और कल्याण की 75 अरब 36 करोड़ 73 लाख 3 हजार रूपये की अनुदान मांग¬ ध्वनिमत से पारित कर दी।
उन्होंने कहा कि समूचे देश में पहले बार राजस्थान नेे सिलिकॉसिस नीति एवं पेंशन प्रावधान कर लक्षित वर्ग को लाभान्वित किया है। जिसमें सिलोकॉसिस पीड़ित की मृत्यु होने पर परिवार को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दिये जाने एवं रोग पीड़ित माता-पिता के बच्चों का पालनहार योजना का लाभ दिया जाने का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि देवनारायण योजना में प्रतिवर्ष छात्राओं को एक हजार स्कूटी के स्थान पर 1500 स्कूटी दी जायेगी। जिसमें एक हजार स्कूटी विभाग द्वारा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सहयोग एवं उपहार योजना में दसवीं से कम योग्यता होने पर कन्या के विवाह पर 20 हजार रुपये एवं 10वीं पास कन्या के विवाह पर 30 हजार रुपये तथा स्नातउन्होंने कहा कि विधवा पुर्नविवाह योजना में राशि 30 हजार से 51 हजार कर दी है। उन्होेंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज होने पर 10 प्रतिशत से 25 प्रतिशत राशि, आरोप पत्र पेश होने पर 50 प्रतिशत सहायता राशि और निर्णय में दोष सिद्ध होने पर 25 से 40 प्रतिशत सहायता राशि देय है। उन्होंने कहा कि अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज होने के साथ ही सहायता का आवेदन ऑनलाईन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पॉर्टल पर आ जायेगा।
Table of Contents
Hindi News of Rajasthan
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पहल करते हुए आर्थिक कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को राज्य के अधीन सेवाओं एवं शैक्षणिक संस्थाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने के लिए भारत सरकार के सम्पत्ति के मापदण्डों में संशोधित करते हुए राज्य में केवल 8 लाख रुपये आय का ही मापदण्ड रखा है। उन्होंने राजस्थान राज्य आर्थिक पिछड़ा बोर्ड के गठन की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि एमबीसी के व्यक्तियों को राज्य के अधीन सेवाओं एवं शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश हेतु 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया है तथा इसमें बंजारा, बालदिया, लबाना, गाडिया लोहार, गाडोलिया, गूजर, गुर्जर, रायका, रैबाकी(देबासी) गडरिया, (गाडरी), गायरी जातियों को शामिल किया गया है।
- Chhupi Nazar Kooku Web Series Review 2022 | How all episodes online…
- Samrat Prithviraj OTT Release Date, Time & Platform Details in…
- आरबीएसई 10 वीं का परिणाम 2022 दिनांक, समय 10 वीं का रिजल्ट लिंक
- Justin Bieber was diagnosed with Ramsay Hunt syndrome
- Janhit Mein Jaari Movie Download MP4Moviez 720p, 480p Watch Online
Hindi News Rajasthan:
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने मुख्यमंत्री को वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य के लिए प्रस्तुत बजट प्रस्ताव में भारत रत्न पं. जवाहर लाल नेहरू के नाम से सौ करोड़ रुपये के नेहरू बाल संरक्षण कोष की गठन की घोषणा के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कोष के माध्यम से 18 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के अधिकारों के संरक्षण एवं समुचित पुर्नवास के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में वृद्वावस्था पेंशन योजना में लाभाविन्त पेंशनर्स की संख्या 52 लाख 65 हजार 734 है। एकल नारी सम्मान व विधवा पेंशन में 18 लाख 16 हजार 32 है। इसी प्रकार लघु एवं सीमान्त कृषक पेंशन में 2 लाख 77 हजार 434 है।
विशेष योग्यजन योजना में 5 लाख 22 हजार 425 है। लाभाविन्त पेंशनर्स की संख्या इस प्रकार कुल लाभाविन्त पेंशनर्स की संख्या 78 लाख 81 हजार 625 है। जो दिसम्बर 2018 की पेंशनर संख्या से लगभग 13 लाख अधिक है। जहां बैंकिग सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें अपनी पेंशन राशि के आहरण हेतु सभी जिलों में ग्राम पंचायत पर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर माह में एक बार बैंकों के प्रतिनिधियों/बिजनेस कोरसपोंडेंट्स की उपस्थिति में पेंशन आहरण एवं वितरण के निर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि 18 मार्च 2019 को सरलीकरण के आदेश जारी करने कारण कुल 49703 पालनहार एवं 89720 से बच्चों की संख्या में वृद्वि हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में जनवरी 19 से फरवरी 2020 तक लाभाविन्त छात्रों की संख्या 9 लाख 35 हजार है जिन पर कुल व्यय राशि 1064 करोड है। पूर्व सरकार के बकाया 2 लाख आवेदनों का निस्तारण करते हुए छात्रवृति प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
वर्तमान में केवल मात्र 9 हजार 500 आवेदन लम्बित है इन्हें भी मार्च 2020 तक निस्तारण करने की कार्यवाही की जायेगी। सरलीकरण के अन्तर्गत जांच स्तरों को कम किया गया, आय घोषणा संबंधी समस्याओं को दूर किया, बार बार आक्षेप, भौतिक सत्यापन इत्यादि प्रकार की बाध्यताओं को हटाते हुये विद्यार्थियों के छात्रवृति आवेदनों को शिक्षण संस्था एवं स्वीकृत कर्ता अधिकारी द्वारा 21-21 दिवस में ही निस्तारण करना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन स्वतः ;।नजवद्ध स्वीकृत होकर भुगतान की प्रक्रिया में आ जाता है। वर्ष 2019-20 के द्वारा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के राजकीय छात्रावासों की मैस भत्ते की राशि 2000/-रूपये से बढ़ाकर 2500/- रूपये प्रति विद्यार्थी प्रतिमाह किया गया था, अब वर्ष 2020-21 बजट घोषणा में अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आवासीय विद्यालय तथा विभाग द्वारा संचालित अन्य राजकीय आवासीय छात्रावासों के मैस भत्ते की राशि को भी 2000/- रूपये से बढ़ाकर 2500/- रूपये प्रति विद्यार्थी प्रतिमाह किये गये हैं। जिससे लगभग 45000 आवासरत छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। सत्र 2019-20 से छात्रावासों में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय सीमा अधिकतम 2.50 लाख रूपये से बढ़ाकर 8.00 लाख रूपये की गयी है।
इन आवासीय विद्यालय में प्रदेश के अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के साथ-साथ अन्य पिछडा वर्ग, आर्थिक पिछडा वर्ग एवं अति पिछडा वर्ग, निष्क्रमणीय पशु-पालको तथा भिक्षावृति एवं अन्य अवांछित गतिविधियों में लिप्त परिवारों के विधार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। जैतेश्वर धाम, जिला बाड़मेर में निर्माणाधीन आवासीय विद्यालय का वित्तीय वर्ष 2020-21 से संचालन प्रारम्भ करा दिया जायेगा।उन्होंने कहा कि जयपुर में भिक्षावृति करने वालों लोगों को पकड़कर कर उनके पुर्नवास के लिए जामडोली में उन्हें रखकर हुनरवान बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जामडोली विमंदित गृह का सुधार किये जाने से इसे राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ पुररूकार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि छात्रावासों के भवन की मरम्मत के लिए भी पहली बार 6 करोड़ 7 लाख 25 हजार रुपये स्वीकार किये है। वहीं आवश्यकता पड़ने पर नये छात्रावासों का भी निर्माण कराया जायेगा। —-
- Chhupi Nazar Kooku Web Series Review 2022 | How all episodes online…
- Samrat Prithviraj OTT Release Date, Time & Platform Details in…
- आरबीएसई 10 वीं का परिणाम 2022 दिनांक, समय 10 वीं का रिजल्ट लिंक
- Justin Bieber was diagnosed with Ramsay Hunt syndrome
- Janhit Mein Jaari Movie Download MP4Moviez 720p, 480p Watch Online
Hindi News Rajasthan: