Last Updated on March 5, 2020 by Swati Brijwasi
तहसीलदार ने सिनसिनि में ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान का लिए जायजा

Deeg news: डीग – 5 मार्च डीग के गांव सिनसिनी में बुधवार की शाम को हुईं बेमौसम की बरसात और ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान का गुरूवार को तहसीलदार सोहन सिंह नरूका ने गांव सिनसिनि पहुंचकर जायजा लिया|
इस मौके पर ग्राम पंचायत सिनसिनी के सरपंच राजाराम सिन सिनि नायब तहसीलदार जनू थर, गिरदावर व हल्का पटवारी उनके साथ थे। सरपंच राजाराम का कहना है की ओलावृष्टि व बेमौसम की बरसात से लाहा गेहूं और चना की खेतों में खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है उन्होंने सरकार से नुकसान का सर्वे करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिला कर राहत प्रदान करने की मांग की है।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट