Last Updated on March 5, 2020 by Swati Brijwasi
दुकान की सटर के लॉक तोड़कर 50,000 रुपए सामान की चोरी

डीग -5 मार्च डीग कस्बे की नई सड़क स्थित एक मोबाइल की दुकान से अज्ञात चोर बुधवार की रात दुकान की शटर के लॉक तोड़कर करीब ₹50000 का सामान चोरी करके ले गए ।
गुरुवार की सुबह जब दुकान मालिक भारत रैगर दुकान खोलने पहुंचा तो उसे दुकान के लाख टूटे देख कर चोरी का पता लगा । दुकान मालिक भारत ने बताया है कि चोर दुकान से लैपटॉप आधा दर्जन पुराने मोबाइल व मोबाइल एसेसरीज चुरा कर ले गए ।दुकान में चोरी समाचार फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई ।सूचना पर मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे टाउन चौकी प्रभारी अजय यादव ने दुकान का गहराई से निरीक्षण कर दुकान मालिक से चोरी के बारे में आवश्यक जानकारी ली। चोरी की घटना को लेकर कस्बे वासियों में रोष व असुरक्षा की भावना व्याप्त है।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट