Last Updated on March 5, 2020 by Swati Brijwasi
अन्न संग्रहण सत्संग कर प्रिय सखी संगठन ने बिखेरे होली के रंग

डीग 5 मार्च: डीग यहां प्रिय सखी संगठन की संयोजिका मोनिका जैन के संयोजन में प्रिय सखी संगठन कार्यालय पर गुरुवार को होली मिलन समारोह व अन्न संग्रहण सत्संग का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्पा झालानी के द्वारा कान्हा जी को गुलाल लगाकर व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रजलता गंधी ने की । विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीरा जैन श्रीमती विमलेश गोयल थी ।सभी अतिथियों का संगठन की सदस्यों ने दुपट्टा तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया ।

कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।सभी महिलाओं के द्वारा अपने घर से 40 किलो अन्न ओर वस्त्र इकट्ठे कर गरीब महिला को भेंट किए संगठन की अध्यक्ष मोनिका जैन ने बताया कि प्रिय सखी संगठन का उद्देश्य घर-घर खुशी बांटना और गरीब घरों तक सहायता पहुंचाना है संगठन में महिलाओं के द्वारा घर घर से व्यंजन आदि बनाकर लाए गए ओर एकजुट होकर होली का त्यौहार मनाया गया । कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती नीरज शर्मा रही ।कार्यक्रम का संचालन अंजलि गंधी द्वारा किया गया । अंत में मोहिनी गोयल ने आभार व्यक्त किया ।
इस कार्यक्रम में ममता गुप्ता अंकिता जैन बबीता गोयल ज्योति बंसल नीता जैन शशि देवी शशि प्रभा बृजेश ठाकुर लक्ष्मी खंडेलवाल राजकुमारी ठाकुर ओमवती ठाकुर रजनी खंडेलवाल आशा सेठी भारती राजपूत आदि सदस्य मौजूद थीं ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट