Last Updated on March 5, 2020 by Swati Brijwasi
रोगों से बचाव एवं चिकित्सा के लिए पिलाया अमृत काढा

भरतपुर (5 मार्च ) मौसम परिवर्तन की वजह से हो रहे जुकाम-खांसी, बुखार, सिरदर्द आदि से बचाव एवं चिकित्सा हेतु राजकीय आयुर्वेद औषधालय जहांगीरपुर में 150 से अधिक लोगों को निःशुल्क अमृत काढा पिलाया गया।
औषधालय प्रभारी डाॅ. चन्द्रप्रकाश दीक्षित ने बताया कि गिलोय, कच्ची हल्दी, अदरक, तुलसी, पीपल, मुलैठी, गाॅवजवां, मुनक्का आदि औषधियों से बनाया गया अमृत काढा जुकाम, खांसी, बुखार आदि में फायदेमंद के साथ-2 इन रोगों से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढाता है जिससे बार-बार बीमार होनेे एवं रोगों के फैलने की संभावना नहीं रहती है।
इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी द्वारा लोगों को रोगों से बचाव के लिए साफ सफाई रखने एवं खांसते-छींकते समय रूमाल, टिश्यू पेपर का उपयोग करने के साथ-साथ कोरोना वायरस रोग के लक्षणों और उससे बचने के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया।
काढा वितरण कार्यक्रम में आए लोगों से आयुर्वेद विभाग द्वारा 8 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित किये जाने वाले पोषक पखवाडा के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
अमृत काढा वितरण में मेलनर्स रामकिशन, विवेक, धनीराम आदि द्वारा सहयोग किया गया।