Last Updated on March 4, 2020 by Swati Brijwasi
- खोह थाना पुलिस ने 49 गोवंश सहित पाँच टाटा गाड़ीयों को किया जप्त
- गौ तस्करों ने पुलिस पर की ताबड़तोड़ फायरिंग ,भारी मात्रा में अवैध शराब की जप्त

Cow smugglers fired on police, seized huge amounts of illegal liquor
डीग 4मार्च- डीग यहां मंगलवार की रात करीब 9:00 बजे खोह थाना पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी, एडिशनल एसपी बुग लाल मीणा ओर पुलिस उप अधीक्षक मदनलाल जैफ के निर्देशन में बांक्षित अपराधियों एवं गौ तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुखबिर की सूचना पर खोह थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर ने अलग अलग पांच टीमें वना कर गो तस्करो की गाड़ियों का पीछा कर पांच टाटा 407 गाड़ियों को पकड़ कर उनमें लादे गए 49 गोबंशो को मुक्त कराते हुए 72 लीटर अवैध शराब बरामद की है
जबकि उक्त गाड़ियों में सवार गो तस्कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए अंधेरे ओर आबादी का लाभ उठाकर फरार हो गए ।
थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर के अनुसार मंगलवार की रात पुलिस को मुखबिर से इटला मिली कि 8-10 गाड़ी टाटा 407 जिसमें गौ तस्कर गौ तस्करी के लिए गायों को भरकर के खोह थाने के रास्ते से हरियाणा की तरफ ले जा रहे है। जिस पर उच्चाधिकारी यो ने थानाधिकारी प्रेम सिंह भास्कर के नेतृत्व में नाकाबंदी कराई गई।लेकिन गौ तस्कर पुलिस को देख कर के ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। जिस पर पुलिस ने भी आत्मरक्षा हेतु फायर किये । जिस पर गौतस्तकर अंधेरे का फायदा उठाकर के भागने में सफल रहे। खोहथानाधिकारी प्रेम सिंह भास्कर ने बताया कि गाड़ियों को चेक किया गया तो गाड़ी टाटा 407 एचआर 7489 77 में 11 गोवंश जिसके पैर व हाथ रस्सी से निर्दयता पूर्वक बंधे हुए थे ।एवं गाय एक दूसरे के ऊपर पड़ी हुई थी। गाड़ी के केबिन में से 1 कैन जिसमें 20 लीटर अवैध हथकड़ देसी शराब भरी हुई थी उसको जप्त किया गया ।
वहीं भरत लाल एएसआई ने नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी टाटा 407 यूके 04 सीए 4667 से 10 गोवंश व 15 लीटर अवैध शराब, पास्ता चौकी इंचार्ज सुंदर सिंह ने गाड़ी टाटा 407 एचआर 74 ए 6513 से13 गोवंश एवं 12 लीटर हथकड़ी शराब जप्त की । टोड़ा चौकी प्रभारी सरदार सिंह ने एक गाड़ी टाटा 407 आर जे जीरो 2 7812 में 10 गोवंश व 10 लीटर अवैध शराब, बेढ़म चौकी प्रभारी ने एक गाड़ी टाटा सूमो 407 एचआर 38600 8 से 8 गोवंश 12 लीटर अवैध शराब जप्त की । इस प्रकार पांच जगह नाकाबंदी के दौरान पांच वाहनों से 49 गोवंश एवं 72 लीटर अवैध हथकढ़ देसी शराब जप्त की गई।पुलिस ने अलग अलग मुकदमे दर्ज कर उक्त गोवंश को जड़खौर गौशाला के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस भागे हुए गौ तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। गो तस्करों से मुठभेड़ में विजेंद्र सिंह ,रामवीर सिंह, राजीव, ताराचंद ,भरत लाल आदि पुलिसकर्मियों ने अदम्य साहस दिखाते हुए गौ तस्करों से मुकाबला कर गोवंश को बचाया ।इस बड़ी कार्यवाही से जहां पुलिस में आत्मविश्वास जागृत हुआ है लेकिन।वहीं गौ तस्करों में खलबली मच गई है ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट