Last Updated on March 3, 2020 by Swati Brijwasi

जयपुर, 3 मार्च। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रमेश चन्द मीना ने मंगलवार को चौड़ा रास्ता जयपुर स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर में गैस सिलेंडर लीकेज से हुई दुर्घटना में मृतका के घर जाकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मृतकों एवं घायल के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से हर संभव आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।
खाद्य मंत्री ने गैस सिलेंडर दुर्घटना में हुई जन हानि एवं संपत्ति के नुकसान का शीघ्र सर्वे करके संबंधित बीमा कंपनी से बीमा रकम मृतकों एवं घायल के परिजनों को शीघ्र सहायता राशि दिलवाये जाने की कार्यवाही के लिए तेल कंपनी के प्रतिनिधि को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जाँच करने हेतु तेल कंपनी के प्रतिनिधि को निर्देशित कर दिया गया है।
खाद्य मंत्री ने परिजनों को ढांढस बन्धाते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो भी आर्थिक सहायता दी जानी है, वह शत -प्रतिशत उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंंने दुर्घटना की प्रशासनिक जाँच हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर (दक्षिण) को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मृतक के आश्रित को 50 हजार रुपये देने की घोषणा
किशनपोल विधायक श्री अमीन कागजी ने मृतक आश्रित को 50 हजार रुपये एवं घायल को 10 हजार रुपये की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की।इस अवसर पर मुख्य सचेतक एवं विधायक हवामहल श्री महेश जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।