Last Updated on March 3, 2020 by Swati Brijwasi
जयपुर, 3 मार्च। परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि डूंगरपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रोड़वेज की पूर्व में संचालित बसों को पुनः संचालित किया जायेगा।
श्री खाचरियावास ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों तथा टीएसपी क्षेत्रों में बसों की समुचित व्यवस्था के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि केवल डूंगरपुर ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में रोड़वेज की बसों का संचालन किया जायेगा। इसके लिए विभाग द्वारा नई बसें भी खरीदी गई हैं।
इससे पहले श्री खाचरियावास ने विधायक श्री गणेश घोघरा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि सरकार की घोषणा ग्रामीण परिवहन बस सेवा का विस्तार करते हुये दूर-दराज के गांवों/ढाणियों को बस सेवा से जोड़ने के क्रियान्वयन हेतु राज्य के सभी जिलों के ग्रामीण मागोर्ं का सर्वे कर संचालन हेतु कार्यवाही प्रक्रियाधीन है ।