कस्तूरबा गांधी छात्रावास में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

Rate this post

Last Updated on March 3, 2020 by Swati Brijwasi

कस्तूरबा गांधी छात्रावास में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

डीग -३मार्च ः डीग यहां कस्बे के राजकीय कस्तूरबा बालिका छात्रावास मे महिला दिवस सप्ताह के दौरान विधिक तालुका सेवा समिति के तत्ववधान में एडीजे कुलदीप शर्मा के मुख्या तिथय्य में तथा ए सी जे एम परवीन बानो की अध्यक्षता में विधिक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें एडीजे शर्मा ने छात्राओं को निशुल्क कानूनी जानकारी देते हुए बाल श्रम भ्रूण हत्या दहेज प्रथा जैसी कृतियों से लड़ने पर बल दिया।उन्होंने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्लास्टिक उपयोग में ना लाने पर बल दिया। उन्होंने छात्राओं को परीक्षा के दौरान नकल नहीं करने का संकल्प दिलाया । ए सी जे एम परवीन वनो ने पालनहार योजना श्रमिक योजना पीड़ित प्रतिकर स्कीम तथा निशुल्क कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी इस दौरान एसीजेएम परवीन बानो ने आवासीय विद्यालय को निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान रसोईघर ओर बालिकाओं के बिस्तर ओर रहने की व्यवस्था को देखा ।
कार्यक्रम के दौरानसीबीओ तारा सिंह सिनसिनवार प्राचार्य गोपाल प्रसाद और बार्डन मोहिनी आदि उपस्थित थे।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

Leave a Comment