Last Updated on February 28, 2020 by Swati Brijwasi
Table of Contents
Rajasthan News: कनाडा की डिप्टी हाई कमिश्नर ने की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री से मुलाकात

Rajasthan News:जयपुर 28 फरवरी भारत में कनाडा की डिप्टी हाई कमिश्नर श्रीमती डियड्रे केंट ने शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ममता भूपेश से उनके सचिवालय स्थित कार्यालय में मुलाकात की।
श्रीमती डियड्रे केंट ने राज्य में संचालित महिला एवं बाल विकास के विभिन्न कार्यक्रमों पर श्रीमती ममता भूपेश से विस्तार से चर्चा की । श्रीमती केंट ने राज्य सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं उनके माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों के जीवन में आ रहे परिवर्तनो की सराहना की।
उन्होंने विभाग की गतिविधियां और महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालित केंद्रीय एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में फीडबैक लेते हुए आम महिलाओं की जिंदगी में आए हुए बदलाव एवं र्आथिक रूप से आत्मर्निभर व सशक्तिकरण की जानकारी ली। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती भूपेश ने श्रीमती केंट को बताया कि राज्य सरकार महिलाओं एवं बच्चों के लिए राज्य में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संचालित कर रही है इसमें महिलाओं को गर्भधारण से लेकर शिशु के 6 माह पूर्ण होने तक पोषाहार के लिए र्आथिक मदद करने के साथ ही शिशु के संपूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम को भी संचालित कर रही है ।
उन्होंने बताया कि अमृता हाट योजना में महिलाओं को र्आथिक रूप से सशक्त बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह का गठन कर उन्हें आत्मर्निभर बनाया जा रहा है उनके द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों का विपणन देश-विदेश में किया जाता है। इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए र्आथिक सहायता प्रदान की जाती है । इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में उत्तम गुणवत्ता का पोषाहार प्रदान किया जाता है इससे बच्चों में कुपोषण को को दूर किया जा रहा है ।
श्रीमती केंट ने श्रीमती भूपेश को डायरी भेंट करते हुए उनके नेतृत्व में समर्पण एवं लैंगिक समानता के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव श्री के के पाठक एवं विशिष्ट सहायक श्री सी एल वर्मा भी उपस्थित थे।
Hindi News: Rajasthan panchayat election 2020:
Motivational Quotes and inspirational How to be happy
Top 10 News:
- Rajasthan Top 10 Hindi Samachar:
- Top 10 Bharatpur News:
- Rajasthan Hindi Samachar,
- Rajasthan Taja Samachar,
- Top 10 Hindi Samachar Rajasthhan,
- Rajasthan Taja samachar,
- Rajasthan samachar Hindi me,
- hindi samachar today,
- aaj ke taja samachar hindi me,
- latest samachar hindi me
- Rajasthan Top 10 Hindi Samachar:
- Rajasthan Hindi Samachar,
- Rajasthan Taja Samachar,
- Top 10 Hindi Samachar Rajasthan,
- Rajasthan Taja samachar,
- Rajasthan Samachar Hindi me,
- Hindi Samachar today,
- aaj ke taja samachar hindi me,
- latest samachar hindi me