Last Updated on February 24, 2020 by Swati Brijwasi
Deeg news Hindi Deeg news in Hindi: मनुष्य विकारों से दूर रहकर धरती पर ही स्वर्ग की प्राप्ति कर सकता है – उर्मिला बहन

Deeg news Hindi Deeg news in Hindi: डीग -24 फरवरी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरिय विश्वविद्यालय उप सेवा केंद्र डीग के तत्वाधान में सोमवार को 84 वे त्रिमूर्ति शिव महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें प्रवचन करते हुए उर्मिला बहन ने बताया की पृथ्वी पर शिव का अवतार हो चुका है मनुष्य काम क्रोध लोभ मोह ओर अहंकार पंच विकारों का परित्याग कर धरती पर ही स्वर्ग की प्राप्ति कर सकता है । ब्रह्माकुमारी विजय बहन ने बाबा के भजन सुनाए लक्ष्मण भैया ने सेवा केंद्र की कार्यप्रणाली के बारे में प्रकाश डाला इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा शिव ध्वजा के साथ डीग कस्बे में प्रभात फेरी निकाली गई जिसका जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया कार्यक्रम में जुगल किशोर गोयल धारा सिंह लक्ष्मण पंसारी श्री जिंदल अशोक कसेरा वी के रोहित मनीष शर्मा लक्ष्मण भैया सहित बड़ी संख्या में भैया एवं बहिन उपस्थित थे ।
- ट्रैक्टर वाला 5 रुपये का पुराना नोट घर बैठे कर सकता पैसो को बारिश, इस नोट को बेचकर कमाए लाखो रुपये, जानिए बेचने का सटीक तरीका
- अडानी ने क्यों वापस लिया FPO, क्या कुछ कहा अडानी ने सामने आ कर !
- Love Horoscope 31 January 2023: इन 4 राशियों की लव लाइफ में आएगा नया मोड़, पार्टनर कर सकते हैं शादी के लिए प्रपोज़
- डॉ. गर्ग ने सेवर के महात्मा गॉधी अंग्रेजी माध्यम एवं मॉन्टेसरी विद्यालय में वार्षिकोत्सव में लिया भाग
- राज्य मंत्री डाॅ. गर्ग शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर आयेंगें भरतपुर
Deeg news Hindi Deeg news in Hindi: बच्चो को शिक्षा के साथ साथ भारतीय संस्कृति की जानकारी दे-बेडम
Deeg news Hindi Deeg news in Hindi: डीग / 24 फरवरी डीग कस्बे के मेला ग्राउंड स्थित शिव ज्योति माध्यमिक सेकंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने उपस्थित लोगों से कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के बारे में भी जानकारी देनी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि हमारे अधिकांश युवा टीवी ओर इंटरनेट के बढ़ते प्रभाव के चलते पाश्चात्य संस्कृति को प्रयोग में ला रहे है । प्रारम्भ में श्याम सिह ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि सहित गणमान्य नागरिकों का साफा बांधकर ओर माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया ।
इस दौरान सत्र 2019 में मेरिट आने वाली छात्रा तनु सैनी को प्रबंधक श्याम सिंह द्वारा ₹11000 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया । उन्होंने काजल सैनी को आठ वीं कक्षा में 1100 सौ का नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
उन्होंनेआगे आने वाले सत्र में मेरिट आने वाली छात्र-छात्राओं को 21000 का नगर पुरस्कार देने की घोषणा की ।
कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक अभिभावक सहित बड़ी संख्या में मौजूद थे ।
- ट्रैक्टर वाला 5 रुपये का पुराना नोट घर बैठे कर सकता पैसो को बारिश, इस नोट को बेचकर कमाए लाखो रुपये, जानिए बेचने का सटीक तरीका
- अडानी ने क्यों वापस लिया FPO, क्या कुछ कहा अडानी ने सामने आ कर !
- Love Horoscope 31 January 2023: इन 4 राशियों की लव लाइफ में आएगा नया मोड़, पार्टनर कर सकते हैं शादी के लिए प्रपोज़
- डॉ. गर्ग ने सेवर के महात्मा गॉधी अंग्रेजी माध्यम एवं मॉन्टेसरी विद्यालय में वार्षिकोत्सव में लिया भाग
- राज्य मंत्री डाॅ. गर्ग शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर आयेंगें भरतपुर
Deeg news Hindi Deeg news in Hindi: Deeg- ताज़ा ख़बर, वीडियो, Deeg- hindi news, Deeg- News in Hindi, Deeg- ब्रेकिंग न्यूज़, Deeg- News Headlines, Deeg- Breaking News, Deeg- समाचार in Hindi, Deeg- Latest News”