Last Updated on February 23, 2020 by Swati Brijwasi
- आरबीएम चिकित्सालय में शीघ्र शुरू होंगी विशेषज्ञ सेवाऐं – डाॅ. गर्ग
- टीएमटी व ईको मशीनें भी उपलब्ध हो जायेंगी मार्च माह तक
- भामाशाहों द्वारा उपलब्ध कराई गई मशीनों का किया लोकार्पण

Rajasthan news Today: भरतपुर, 23 फरवरी। तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि भरतपुर के आरबीएम चिकित्सालय को पूर्वी राजस्थान का समृद्व चिकित्सालय बनाने का प्रयास जारी है और राज्य सरकार व भामाशाहों के सहयोग से सभी आवश्यक उपकरण व मशीनें उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है आगामी मार्च माह तक टीएमटी व ईको मशीनें प्राप्त होने के बाद हृदय रोगों की विशेषज्ञ सेवाऐं शुरू हो जायेंगी।
Rajasthan news Today: डाॅ. गर्ग ने रविवार को आरबीएम चिकित्सालय के माईक्रोबायोलाॅजी , हीमोटाॅलाॅजी , बायोकेमेस्ट्री लैबों , टैलीमैडीसन सेंटर , चर्मरोग विभाग, सीसीटीवी रूम सहित अन्य विभागों का अवलोकन किया जहाॅ उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें और कार्मिक निर्धारित पोशाक में ड्यूटी करंे। उन्होंने भामाशाहों ंद्वारा उपलब्ध कराई गई सीआर्म मशीन एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई डैंटल चेयर का लोकार्पण किया।
इसके पश्चात भामाशाह सम्मान समारोह में चिकित्सा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने कहा कि वे प्रयास कर रहे हैं कि भरतपुर के चिकित्सालय में शीघ्र विशेषज्ञ सेवाऐं शुरू हों जिसके लिये उपकरण व मशीनों की उपलब्धता के लिये दानदाताओं का सहयोग ले रहे हैं। उन्होंने चिकित्सा कर्मिकों एवं कार्मिकों से आग्रह किया कि वे चिकित्सालय में आने वाले गरीब रोगियों का सेवाभाव से उपचार करें । उन्होंने विश्वास दिलाया कि चिकित्सालय के लिये किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जायेगी।
डाॅ. गर्ग ने कहा कि चिकित्सालय में इमरजंेसी सेवाओं को अधिक कारगर बनाने की दृष्टि से आॅर्थोपेडिक सर्जन रात्रि के समय आवश्यक रूप से मौजूद रहे इसके अलावा मरीज की गम्भीर स्थिति को देखते हुये अन्य चिकित्सा विशेषज्ञ भी कम से कम समय में चिकित्सालय पहॅुचें जिससे रैफर करने की प्रृवति पर रोक लग सके। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय की चारदीवारी के लिये नगर निगम द्वारा टैंडर जारी कर दिये हैं इसके बाद चिकित्सालय परिसर में पशुओं एवं अनावश्यक लोगों के प्रवेश पर रोक लग जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि सुरक्षा गार्डों द्वारा लापरवाही बरती जाये तो उनके वेतन में से राशि काटने का प्रावधान भी टैंडर में किया जाना चाहिये। उन्होंने सुझाव दिया कि चिकित्सालय में लगी लिफ्टों की चैडाई बढाई जाये तथा लाईट बैकअप की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये जिससे मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो।
Rajasthan news Today:
इस अवसर पर सीआर मशीन प्रदान करने वाले भामाशाह डाॅ. अशोक गर्ग , डाॅ. अशोक गुुप्ता , अनिल अग्रवाल , रेडियेन्ट वार्मर प्रदान करने वाले गाॅधीधाम (गुजरात) के ऋषिकरण लाॅजिस्टिक के प्रतिनिधि द्वारिका प्रसाद गोयल एवं चैनल कर्टेन उपलब्ध कराने पर डाॅ. हरेन्द्र शर्मा का माल्यार्पण कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेडिकल काॅलेज के प्रंसिपल , प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सहित सभी चिकित्सा विशेषज्ञ एवं कार्मिक उपस्थित थे।
Rajasthan news Today: अखिल भारतीय युवा अग्रवाल संगठन का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन हुआ आयोजित
समाज के उत्थान के लिये एकता व मजबूती आवश्यक – डाॅ. गर्ग
समाज के विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों को किया सम्मानित

Rajasthan news Today: भरतपुर , 23 फरवरी। अखिल भारतीय युवा अग्रवाल संगठन का प्रदेश स्तरीय अग्र स्नेह मिलन समारोह रविवार को यूआईटी आॅडिटोरियम में तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में नोहर के विधायक अमित चाचाण उपस्थित थे।
समारोह में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने कहा कि समाज के विकास के लिये एकजुट होने की आवश्यकता है ।
हम सबको मिलकर सार्वजनिक कार्यों के साथ साथ सभी समाज के गरीबों के उत्थान एवं समस्याओं के समाधान में सहयोग करना होगा ताकि हमारी परोपकार की भावना पूर्व की भाॅति बनी रह सके। उन्होंने कहा कि समय आ गया है जब हमें समाजहित में निर्णय लेने होंगे ताकि समाज में कमजोर परिवारों को आगे बढने का अवसर प्राप्त हो सके।
Rajasthan news Today:
डाॅ. गर्ग ने कहा कि समाज द्वारा जो कम्प्यूटर शिक्षण केन्द्र शुरू किये जा रहे हैं उनके लिये वे भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की 21 ग्रामपंचायतों में भवन उपलब्ध करवायेंगे और पहला भवन पीपला गाॅव में उपलब्ध कराया जायेगा ताकि शीघ्र कम्प्यूटर शिक्षण केन्द्र प्रारम्भ हो सके। उन्होंने सुझाव दिया कि समाज के गरीब विद्यार्थियों के अध्ययन के लिये जयपुर की भांति भरतपुर मंे भी छात्रावास की सुविधा मुहैया हो जिसके लिये एक ट्रस्ट बनाया जाना चाहिये जिसमें समाज के समृद्व व्यक्तियों को शामिल किया जाये। उन्होंने घोषणा करते हुये कहा कि वे इस ट्रस्ट के लिये अपनी ओर से 5 लाख रूपये का चैक शीघ्र उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आर्थिक आधार के आरक्षण में विकल्पों में बदलाव किये जाने के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि शीघ्र ही राज्य में कल्याण बोर्ड का गठन होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्रदीप मित्तल ने कहा कि संगठन में बहुत बडी शक्ति होती है जो किसी भी समस्या का निदान कर सकती है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज प्रारम्भ से ही संस्कारित व परोपकारी रहा है और इस परम्परा को अभी भी कायम किये हुये है। आज समाज के कुछ लोग लालचवश एकता को दरकिनार कर अन्य समूहों का साथ दे रहे हैं जो समाज के विकास में घातक सिद्व हो रही है लेकिन समाज के युवाओं के जोश एवं लगन को देखते हुये विश्वास है कि समाज की एकजुटता पुनः कायम होगी और विकास के पथ पर समाज आगे बढ सकेगा।
मित्तल ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल समाज कम्प्यूटर का ज्ञान प्रदान करने के लिये निशुल्क कम्प्यूटर केन्द्र शुरू कर रहा है जिसके लिये निशुल्क भवन उपलब्ध कराने होंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की वेबसाईट अग्रवाल बन्धु भी लाॅच की गई ।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में बोलते हुये नोहर के विधायक अमित चाचाण ने कहा कि आज देश की अर्थ व्यवस्था में आ रही गिरावट के कारण सर्वाधिक नुकसान समाज के लोगों को हो रहा है क्योंकि समाज के अधिकांश लोग व्यापार अथवा उत्पादन का कार्य कर रहे हैं लेकिन इस समस्या का समय रहते निदान भी करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुटकर आगे बढाने की आवश्यकता है जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी है। समारोह में संजीव गुप्ता , कोषाध्यक्ष रामबाबू, रितु बंसल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
Rajasthan news Today:
समारोह में गोविन्द नारायण अग्रवाल , कृष्ण कुमार अग्रवाल , अनुराग गर्ग , विपेन्द्र बंसल , निर्पेश गुप्ता , सुरेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल , राजेश अग्रवाल, मुकेश ंिसंघल, ऋषि बंसल , सुरेन्द्र अग्रवाल, विनीता गुप्ता आदि उपस्थित थे। प्रारम्भ में अतिथियों का सुरेन्द्र अग्रवाल ने स्वागत किया इस अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों से आये संगठनों के पदाधिकारियों का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Top 10 Bharatpur News:
- Rajasthan Top 10 Hindi Samachar:
- Top 10 Bharatpur News:
- Rajasthan Hindi Samachar,
- Rajasthan Taja Samachar,
- Top 10 Hindi Samachar Rajasthhan,
- Rajasthan Taja samachar,
- Rajasthan samachar Hindi me,
- hindi samachar today,
- aaj ke taja samachar hindi me,
- latest samachar hindi me
- Rajasthan Top 10 Hindi Samachar:
- Rajasthan Hindi Samachar,
- Rajasthan Taja Samachar,
- Top 10 Hindi Samachar Rajasthan,
- Rajasthan Taja samachar,
- Rajasthan Samachar Hindi me,
- Hindi Samachar today,
- aaj ke taja samachar hindi me,
- latest samachar hindi me