Bharatpur News: बालक-बालिका वर्ग की सब जूनीयर बाॅक्सिंग टीम चयनित

Rate this post

Last Updated on February 20, 2020 by Swati Brijwasi

Bharatpur-news-bharatpur-news-hindiबालक-बालिका वर्ग की सब जूनीयर बाॅक्सिंग टीम चयनित
Bharatpur-news-bharatpur-news-hindi: बालक-बालिका वर्ग की सब जूनीयर बाॅक्सिंग टीम चयनित

Bharatpur-news-bharatpur-news-hindi भरतपुर बाॅक्सिंग संघ के तत्वावधान में आज 20 फरवरी को लोहागढ स्टेडियम में ट्रायल के आधार पर सब जूनीयर बालक एवं बालिका वर्ग की बाॅक्सिंग टीम का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया।


बालक वर्ग की बाॅक्सिंग टीम में 35 कि.ग्रा. भार वर्ग में पीयूष सारस्वत, 37 किग्रा भार वर्ग में कपिल चैधरी, 40 किग्रा भार वर्ग में लव चैधरी, 43 किग्रा भार वर्ग में सौरभ फौजदार, 46 किग्रा भार वर्ग में आशुतोष राणा, 49 किग्रा भार वर्ग में राहुल कुमार, 52 किग्रा भार वर्ग में शैलेन्द्र पूनियां, 55 किग्रा. भार वर्ग में रवि फौजदार, 58 किग्रा भार वर्ग में विकास डागुर, 61 किग्रा भार वर्ग में रोबिन फौजदार और बालिका वर्ग की बाॅक्सिंग टीम में 35 किग्रा भार वर्ग में मनीषा कुमारी, 37 किग्रा भार वर्ग में कनक शर्मा, 40 किग्रा भार वर्ग में दिव्यांशी स्वामी, 43 किग्रा भार वर्ग में गिरिजा कुमारी, 46 किग्रा भार वर्ग में प्रतिज्ञा चाहर, 49 किग्रा भार वर्ग में वैष्णवी फौजदार, 52 किग्रा भार वर्ग में यशी बीकरवार, 55 किग्रा भार वर्ग में आसना फौजदार, 58 किग्रा भार वर्ग में चयनित किये गये।


चयनकर्ताओं में द्रोणाचार्य अवार्डी बाॅक्सिंग कोच स्वतंत्र राज सिंह, भरतपुर बाॅक्सिंग संघ अध्यक्ष भगतसिंह सूरौता, सचिव डाॅ. राकेश चाहर, एन.आई.एस. बाॅक्सिंग कोच कृष्ण कुमार शर्मा, लोहागढ स्टेडियम बाॅक्सिंग कोच संजय सिंह सोलंकी आदि निर्णायक रहे।
चयनित खिलाडी भरतपुर जिला बाॅक्सिंग संघ के तत्वावधान में स्वतंत्र बाॅक्सिंग एकेडमी में 21 दिवसीय बाॅक्सिंग प्रशिक्षण शिविर के पश्चात 16 से 22 मार्च तक नेशनल बाॅक्सिंग एकेडमी रोहतक (हरियाणा) में होने वाली आॅल इण्डिया इन्टर डिस्ट्रिक्ट बाॅक्सिंग टूर्नामेन्ट में भरतपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Bharatpur News: Bharatpur-news-bharatpur-news-hindi,Bharatpur-news-bharatpur-news-hindi

Leave a Comment