Last Updated on May 18, 2020 by Shiv Nath Hari
[ad_1]
2 लाख 82 हज़ार सड़क मार्ग और 1.15 लाख ट्रेन से आए श्रमिक
Table of Contents
भोपाल : रविवार, मई 17, 2020, 18:39 IST
अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम श्री आईसीपी केशरी ने जानकारी दी है कि अब तक विभिन्न प्रदेशों से 3 लाख 97 हजार श्रमिक मध्यप्रदेश में वापस आ चुके हैं। इनमें से 2 लाख 82 हजार सड़क मार्ग और एक लाख 15 हजार ट्रेन से आए हैं।
अभी तक 88 ट्रेन
श्री केशरी ने बताया है कि अभी तक श्रमिकों को लेकर 88 ट्रेन मध्य प्रदेश आ चुकी हैं। इनमें से आंध्र प्रदेश से एक, दिल्ली से एक, गोवा से दो, गुजरात से 25, हरियाणा से 13, कर्नाटक से दो, केरल से दो, महाराष्ट्र से 29, पंजाब से 3, तमिलनाडु से एक, तेलंगाना से 6 और तीन इंटरस्टेट ट्रेन आ चुकी हैं। दिनांक 18 मई को 4 ट्रेन आएंगी। सिंगरौली, अनूपपुर, रीवा एवं सतना के इंदौर और भोपाल में फंसे विद्यार्थी भी अपने घर पहुँच गए हैं।
राजेश पाण्डेय
[ad_2]