Last Updated on May 17, 2020 by Shiv Nath Hari
मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया में राहत सामग्री और मास्क वितरित किये
Table of Contents
भोपाल : रविवार, मई 17, 2020, 19:35 IST
गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया शहर और आसपास के गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों को राहत सामग्री और मास्क का वितरण किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की समझाईश देते हुए सेनिटाईज़ेशन का महत्व समझाया और लोगों के हाथ भी सैनिटाईज किए। डॉ. मिश्रा ने आज ग्राम चिरोला, करारी-खुर्द, पट्ठापुरा और दतिया शहर के गोविंदगंज में लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि कोरोना संकट की इस घड़ी में आमजन को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, सावधानी बरतने की जरूरत है। लॉक डाउन और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और सुरक्षित रहें।