Last Updated on June 18, 2020 by Shiv Nath Hari
भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीन सीमा पर शहीद वीर सपूतों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।

डीग (18 जून) भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल डीग की ओर से गुरुवार को भाजपा नेता लोकेश की अध्यक्षता कस्बे के लक्ष्मण मंदिर के समक्ष चीन फोज की बर्बरता के चलते उन से लोहा लेते हुए शहीद हुए 20 भारत की सेना के वीर सपूतों को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गयी।
इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने कहा की चीनी सीमा पर शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों की कुर्बानी को सारा देश याद रखेगा ।कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चीन के विरुद्ध जरूरी कार्रवाई की मांग की। तथा सभी इस मौके पर चीनी समान का बहिष्कार करने की शपथ ली ।
इस अबसर पर शहर मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता हरपाल सिंह जिला प्रितिनिधि गौरव सोनी l कुकु खंडेलवाल, सर्वेश ,बॉबी, दाऊदयाल नसबरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।