Last Updated on April 2, 2020 by Shiv Nath Hari
The father distributed food items to 101 needy families, and the son sent a sum of 21 thousand rupees in PM and CM Fund.

डीग -(2 अप्रैल) विश्व व्यापी कोरोना संक्रमण के चलते लाक डाउन के कारण गरीब ओर बेरोजगार दिहाड़ी मजदूरों के समक्ष परिवार का पेट भरने की समस्या को देखते हुए पर्यटन मंत्री महाराज विश्वेंद्र सिंह ओर भरतपुर विकास समिति के अध्यक्ष युवराज अनिरुद्ध सिंह के निर्देशनुसार कांग्रेस के डीग शहर अध्यक्ष सुरेश शर्मा द्वारा गुरुवार को एक सौ एक गरीब ओर असहाय परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें आटा चावल दाल चाय चीनी आदि सामान शामिल था।

शहर अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों में 1 मीटर की दूरी रखकर खाद्य सामग्री का वितरण किया और लोगो को लॉक डाउन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोग अपने-अपने घरों के अंदर रहे बाहर ना निकले सावधानी ही सुरक्षा है सुरेश शर्मा के पुत्र नरेन्द्र शर्मा द्वारा 10 हजार रुपए की सहायता राशि प्रधानमंत्री कोष में, ओर 11 हजार रूपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेजी गई है ।

इस सामग्री वितरण कार्यक्रम में राम प्रकाश शर्मा दिनेश पचौरी धर्मेंद्र शर्मा रमन शर्मा लक्ष्मी नारायण शर्मा रोहित शर्मा शेखर पाराशर भूपेंद्र दीपक जांगिड़ राजेश शर्मा दिनेश शर्मा आदि लोग मौजूद थे