Last Updated on February 28, 2020 by Shiv Nath Hari
भरतपुर, 28 फरवरी। पंचायतीराज आम चुनाव-2020 के तहत निर्वाचन से वंचित जिले की कामां एवं नगर पंचायत समितियों में चुनाव प्रक्रिया पूर्णं करने के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी नथमल डिडेल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत समिति कामां एवं नगर में पंच एवं सरपंच पदो के चुनाव की प्रक्रिया पुनः शुरू कर दी गयी है जिसके कार्यक्रम की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग ने की है जिसके तहत 14 मार्च को मतदान दलों की रवानगी, 15 मार्च को आवश्यक होने पर प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान कराया जायेगा तथा मतदान की समाप्ति के तुरन्त पश्चात ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जायेगी। 16 मार्च को उप सरपंच पद का चुनाव किया जायेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा होने के साथ ही इन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है जो चुनाव समाप्ति तक लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3 मार्च को संशोधित लोकसूचना जारी की जायेगी।