Last Updated on April 18, 2020 by Shiv Nath Hari
डीग उपखंड धड़ल्ले से चार गुने दामों पर बिक रहे है बीड़ी तम्बाकू ओर गुटका

डीग (18 अप्रैल) सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव के चलते हैं गुटका बीड़ी तंबाकू के विक्रय पर पूर्ण प्रति बंध लगाए जाने के बाद भी डीग उप खंड में धड़ल्ले से बीड़ी गुटखा तम्बाकू बेखौफ बेचा जा रहा है।
डीग कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में बीड़ी गुटखा तंबाकू को निर्धारित मूल्य से चार गुने दामो पर बेच कर दुकानदार चांदी कूट कर
सरकार के तम्बाकू पर तंबाकूयुक्त पदार्थो के विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद सरकार केआदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
डीग कस्बे में प्रशासन की नाक के नीचे दुकानदार गलियों में अपने घरों ओर गोदामों से चोरी छुपे गुटखा बीड़ी तंबाकू चार गुने दामों पर बेच लोगो का आर्थिक शोषण कर रहे है अब देखना यह है कि क्या प्रशासन गुटका तंबाकू की हो रही अवैध बिक्री रोक ने के लिए कब प्रभावी कदम उठा कर इस पर अंकुश लगाएगा ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट