Last Updated on June 5, 2020 by Shiv Nath Hari
world environment day 2020: विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए पौधे।

हलैना (5June ) उपखण्ड क्षेत्र में प्रशासन,वन विभाग एव लुपिन सहित समाजसेवी संगठन तथा पर्यावरण पे्रमियों ने पौधारोपण एवं परिण्डे लगा कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।
वन विभाग के रेन्जर जीतेन्द्र मीणा व कुम्हेर के सीडीपीओं महेन्द्र अवस्थी ने पर्यावरण दिवस पर आमजन से पौधा लगाने एवं कस्वा भुसावर को प्लास्टिक मुक्त का संकल्प दिलाया। नगर पालिका भुसावर के चेयरमेन मुकेश तिवारी ने कहा कि प्रदूषण ही जीवन को खतरा है,सभी को प्रदूषण समाप्त करने केलिए पौधारोपण एवं प्लास्टिक की थैलियां उपयोग में नही लेने का आव्हान किया।
सीडीपीओं महेन्द्र अवस्थी ने बताया कि लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने भरतपुर जिला के कस्वा भुसावर व कुम्हेर को प्लास्टिकमुक्त का संकल्प लिया है,जिसमें आमजन व दुकानदारों को भागीदारी की आवश्यकता है। भुसावर-कुम्हेर के बाजार का सर्वे जारी है। वनकर्मी हेमलता चैधरी,होतीसिंह,विष्णु मित्तल आदि ने 21 पौधा एवं 11 परिण्डे लगाए।