Last Updated on June 25, 2020 by Shiv Nath Hari

डीग रेफरल चिकित्सालय में पर्यटन मंत्री ने विधायक निधि से लगवाई सोनोग्राफी मशीन और जनरेटर हुए शुरू
डीग -25 जून प्रदेश के पर्यटन एवं देवस्थान विभाग मंत्री व क्षेत्रीय विधायक विश्वेंद्र सिंह के द्वारा क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अपनी विधायक निधि से डीग के रेफरल चिकित्सालय में नई कलर सोनोग्राफी मशीन और बड़ा जनरेटर लगवाया है। जो गुरुवार से चालू हो गए हैं अब डीग उपखंड के लोगों को सोनोग्राफी कराने के लिए भरतपुर नहीं भटकना पड़ेगा साथ ही अस्पताल में रोगियों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकेगी।
रेफरल चिकित्सालय प्रभारी डॉ नंदलाल मीणा ने बताया है कि प्रदेश के पर्यटन एवं देवस्थान विभाग मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने डीग के रेफरल चिकित्सालय में अपनी विधायक निधि से 13 लाख 80 हजार रुपए की लागत से नई कलर सोनोग्राफी मशीन तथा 5 लाख16 हजार रूपए की लागत से 15 केवीए जनरेटर लगवाया है जो की चिकित्सालय में स्थापित कर चालू करा दिये गये है।
अब डीग उपखंड की गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों को सोनोग्राफी कराने भरतपुर नहीं ले जाना पड़ेगा साथ ही चिकित्सालय में लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो स यह यहकेगी।