Last Updated on June 9, 2020 by Shiv Nath Hari
जयपुर-भरतपुर के बीच रोडवेज बसों की समयसारणी जारी, 11 जून से होगा संचालन

भरतपुर, 09 जून। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के आदेशानुसार भरतपुर आगार हीरादास बस स्टैण्ड से जयपुर एवं जयपुर से भरतपुर के लिए 11 जून से संचालित होने वाली 3 बसों की समयसारणी एवं ठहराव की सूची जारी की गई है।
मुख्य प्रबंधक भरतपुर आगार अवधेश शर्मा ने बताया कि भरतपुर से बयाना होते हुए जयपुर के लिए प्रातः 7 बजे बस रवाना होगी जो उच्चैन, झील, वैर, भुसावर, छोकरवाड़ा, महवा, सिकंदरा मोड एवं दौसा में ठहराव करेगी। वापसी में जयपुर से अपरान्ह 1ः15 बजे बस रवाना होकर इन्हीं स्थानों पर ठहराव करते हुए सायं 7ः15 बजे भरतपुर पहंुचेगी। भरतपुर से जयपुर के लिए प्रातः 6ः15 बजे एवं प्रातः 10 बजे भी बसें संचालित होंगी, ये बसें जयपुर से प्रातः 11ः15 बजे एवं सायं 5 बजे से भरतपुर के लिए रवाना होंगी। इनका ठहराव छोकरवाड़ा, महवा, सिकंदरा मोड एवं दौसा में होगा।
उन्होंने बताया कि आॅनलाइन बुकिंग निगम की वेबसाइट पर तथा आरएसआरटीसी रिजर्वेशन एप से कराई जा सकती है। आनलाईन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जायेगा। यदि आनलाइन टिकट की व्यवस्था नहीं है तो निगम के बुकिंग काउन्टर से अथवा परिचालक की मशीन से टिकट जारी करवायी जा सकती है। वर्तमान में बस प्रत्येक स्टैण्ड पर नहीं रोकी जायेगी क्योंकि प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग आवश्यक है। बस में चढ़ने से पूर्व यात्री परिचालक से ठहराव की जानकारी प्राप्त कर एवं यात्रा के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य है।