Last Updated on July 17, 2020 by Shiv Nath Hari
viral video: प्यासी गिलहरी ने बोतल देख हाथ उठाकर मांगा पानी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

video viral on social media: इंसानों को भूख लगी हो तो वो मांगकर या खरीदकर कुछ खा लेंगे लेकिन अगर जीव-जंतुओं और पक्षी ऐसा नहीं कर सकते। जब हम उनको कुछ डालेंगे वो तभी खाएंगे। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। दरअसल वायरल वीडियो में एक गिलहरी पानी मांगते हुए दिख रही है।वीडियो में दिख रहा है कि एक गिलहरी पानी के लिए हाथ खड़े करके शख्स के आगे-पीछे घूम रही है।
शख्स जैसे ही बोतल गिलहरी के मुंह को लगाता है तो वो बड़े आराम से पानी पीती है और मजे से वहां से चली जाती है। क्यूट गिलहरी को देखकर जहां कुछ लोग हस रहे हैं वहीं कई लोगों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि हमें शर्म आनी चाहिए कि जीव-जतुंओं को पानी मांग कर पीना पड़ रहा है। हमने उनके हिस्से की हर चीज पर कब्जा कर लिया। इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं। देखते ही देखते वीडियो काफी वायरल हो गया है।