Last Updated on May 30, 2020 by Shiv Nath Hari
जनूथर से 97 लोगों के कोविड-19 की जांच के सैंपल लेकर भरतपुर भेजें

डीग -(30 मई) डीग उपखंड के गांव नगला जनूथर में एक ही परिवार के तीन जनों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शनिवार को पी एच सी जनूथर पर डॉ पीयूष शुक्ला के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने 97लोगों के कोविड 19 की जांच के सैंपल लेकर जांच के लिए जिला आरबीएम अस्पताल भरतपुर भेजे हैं।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर ने बताया है की इनमें 36 लोग वह हैं जो उक्त कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए थे और वह जनूथर एवं जाटोली थून के सरकारी स्कूलों में क्वॉरेंटाइन है ।जबकि 61 लोग ऐसे हैं जो अन्य राज्यों के कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से यहां लौटे हैं। जनूथर पी एच सी प्रभारी डॉक्टर पीयूष शुक्ला ने बताया है कि नगला जनूथर में 19 टीमो ने डोर टू डोर सर्वे शुरू कर दिया है। जबकि सात टीमें अन्य क्षेत्रों में सर्वे कार्य में लगी हुई है।