Last Updated on June 26, 2020 by Shiv Nath Hari
नवनिर्मित डिवाइडर में भूसे की ओवरलोड ट्राली फसने से लगा जाम

डीग – 26 जून डीग कस्बे की पुरानी आज मंडी एसबीआई बैंक के सामने नवनिर्मित डिवाइडर मे भूसे से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली फसने से घंटो जाम लगा रहा
जिससे कस्बेवासियों और बाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
इस क्षेत्र के दुकानदारों और कस्बे वासियों का कहना है की नगर पालिका प्रशासन ने नवनिर्मित सीसी सड़क के दोनों ओर प्रस्तावित फुटपाथो का निर्माण करने से पहले ही गैर व्यवहारिक ढंग से डिवाइडर बनवा दिए हैं। जिससे एक तरफ सड़क की चौड़ाई घटकर 12 फुट से भी कम रह गई है जिसमें आए दिन वाहनों के फंसने से जाम लगना आम बात हो गई है जिसका खामियाजा आम राहगीरों और इस रोड पर होकर गुजरने वाली कामा कोसी दिल्ली कि वस और ट्रक चालकों को उठाना पड़ रहा है।