Last Updated on May 7, 2020 by Shiv Nath Hari
उत्तरप्रदेश से श्रमिकों के आवागमन का दूसरा चरण शुरू,सायं 5 बजे तक 3 हजार 679 श्रमिकों को यूपी सीमा में छोड़ा

भरतपुर, 07 मई। राजस्थान से भरतपुर होते हुए उत्तरप्रदेश जाने एवं वहां से राजस्थान में श्रमिकों के आगमन का दूसरा चरण गुरूवार को शुरू हुआ।
जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि गुरूवार को श्रमिकों एवं प्रवासियों के आवागमन के तहत उत्तरप्रदेश के लिए सांय 5 बजे तक 98 बसों में 3 हजार 679 श्रमिक एवं प्रवासी यूपी सीमा में जाजमपट्टी स्थित नर्सिंग काॅलेज में बनाये गये ट्रांजिट पाॅइन्ट भिजवाये गये। सायं 5 बजे तक यूपी से आये राज्य के विभिन्न जिलों के लगभग 141 श्रमिकों एवं प्रवासियों को लोहागढ़ स्टेडियम में स्क्रीनिंग के उपरान्त तीन बसों द्वारा भिजवाया गया जिनमें नागौर, जयपुर एवं कोटा के लिए 1-1 बसें भिजवायी गयीं।
उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के कारण फंसे प्रवासी श्रमिकों को लाने और ले जाने के लिए 4 दिन तक बसें संचालित कर पंजीकृत श्रमिकों को उनके गन्तव्य स्थान तक पहुंचाया जा रहा है। राजस्थान से 9 हजार 933 श्रमिकों को उत्तरप्रदेश भेजा जायेगा जबकि उत्तरप्रदेश से आने वाले 9 हजार 892 श्रमिकों को स्क्रीनिंग के उपरान्त राजस्थान के विभिन्न जिलों में उनके गन्तव्य तक पहुंचाया जायेगा।