Last Updated on May 8, 2020 by Shiv Nath Hari

भरतपुर, 08 मई। पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को ग्राम पंचायत कासौट के सरपंच मुन्ना सिंह एवं ग्रामवासी पूर्व सैनिकों ने 51 हजार रूपये की राशि कोविड-19 मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौंपी। उन्होंने यह राशि जिला कलक्टर नथमल डिडेल को कोष में जमा करने के लिए दी। इस दौरान ग्राम पंचायत कासौट के उप सरपंच भूपाल बाबूजी, बृजेन्द्र सिंह, हवलदार रणधीर, सूबेदार बृजेन्द्र सिंह, मास्टर रामजी लाल, कैप्टन मानसिंह मौजूद थे।
पर्यटन मंत्री ने ग्राम पंचायत कासौट में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए ग्राम पंचायतवासियों की ओर से किये गये सहयोग के लिए वहां के निवासियों की सराहना की। पर्यटन मंत्री ने जिला कलक्टर को ग्राम पंचायत कासौट में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर कफ्र्यू से राहत प्रदान करने के निर्देश भी दिये।