Last Updated on March 13, 2020 by Shiv Nath Hari
Rajasthan news: जयपुर 13 मार्च। राज्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तरमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन की अन्तिम तिथि बढाकर 31 मार्च कर दी गई है। पूर्व में यह तिथि 15 फरवरी थी।
आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव श्री नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति/अनु.जनजाति/विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग)/अन्य पिछडा़ वर्ग/आर्थिक पिछडा़ वर्ग/विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्ध घुमन्तु/मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ््यक्रमों में प्रवेशित/अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं (कक्षा 11 एवं 12 के केवल राजकीय शिक्षण स्ंस्थान) में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा वेबसाईट www.scholarship.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल प्रारम्भ करने की नवीन तिथि निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि ऎसे विद्यार्थी जिनका गत कक्षा का परिणाम 29 फरवरी 2020 के पश्चात जारी हुआ है, के लिए पेपरलेस आवेदन पत्र ऑनलाइन पंजीकरण करने, आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रवृृत्ति पोर्टल प्रारम्भ करने की नवीन तिथि 11 मार्च 2020 एवं अन्तिम तिथि 31 मार्च 2020 निर्धारित की गई है। इससे संबधित विस्तृत जानकारी www.scholarship.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है एवं विभागीय जिला कार्यालय में व्यक्तिशः एवं कॉल सेन्टर नं0 1800-180-6127 पर प्राप्त की जा सकती है।