Last Updated on May 7, 2020 by Shiv Nath Hari
Rajasthan News: राज्य सरकार से विद्यार्थी हित में तीन माह का किराया माफ करने की मांग

भरतपुर,(07 मई) राष्ट्रीय परशुराम सेना राजस्थान द्वारा किराए पर कमरा लेकर रह रहे प्रदेश में अध्ययनरत विदयार्थियों का राज्य सरकार से किराया माफ कराने की मांग कि गई है।
राष्ट्रीय परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष वैभव उपमन ने बताया कि कोरोनावायरस की वजह से अधिकांश विद्यार्थी यथा स्थान अपने घर से दूर रहकर अध्ययन कर रहे है अब लगातार लॉकडाउन होने की वजह से वह वहीं फंस गए है अब उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा वह किराया देने में असमर्थ है इसलिए तीन माह का किराया माफ करने के लिए संगठन के प्रदेशाध्यक्ष पंडित सुनील पीढ़ी व प्रदेश संगठन मंत्री चिराग शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर संकट की इस घड़ी में प्रदेश के भविष्य के निर्माणकर्ता विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए किराया माफ करने की मांग की गई है ।
पत्र में प्रदेशाध्यक्ष पंडित सुनील पीढ़ी ने लिखा है कि कोरोना बीमारी से विद्यार्थी पहले से ही तनाव में है ऐसे में प्रदेश के विद्यार्थियों को मानसिक व आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की गई