Last Updated on March 11, 2020 by Shiv Nath Hari
Rajasthan news: अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने किया जैसलमेर जिले के नहरी क्षेत्र का दौरा|

जयपुर, 11 मार्च। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को जैसलमेर जिले के नहरी क्षेत्रों सहित विभिन्न ग्राम्याचलाें का दौरा किया और जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा इनके निराकरण के बारे में अधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिए।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने बाहला में जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उनके साथ थे। ग्रामीणाें ने नहरबंदी के दौरान पेयजल के पुख्ता प्रबंधाें और अन्य कई आवश्यक सुविधाआें के बारे में ध्यान आकर्षित किया। इस पर शाले मोहम्मद ने अधिकारियों से कहा कि वे गंभीरतापूर्वक ध्यान दें ओर ग्रामीणाें को समय पर राहत का एहसास कराएं।
उन्हाेंने अधिकारियाें को गर्मी के मौसम को देखते हुए नहर में 70 दिन का क्लोजर के दौरान आवश्यक पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में देने के निर्देश दिए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। श्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का हर संभव समाधान किया जाएगा।
- Gurudev Siyag’s Siddha Yoga – For Spiritual Evolution And Holistic Healing
- भरतपुर: पहला वैक्सीन सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह को लगा, सिर्फ मच्छर काटने जितना दर्द और कोरोना से राहत
- केन्द्र सरकार काले कानूनों को वापस लेकर चर्चा के बाद बनाये नये सिरे से – डाॅ. सुभाष गर्ग
- स्वामी विवेकानंद युवाओ की प्रेरणा के स्रोत- अनिरुद्ध सिंह
- सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृषि कानूनों पर रोक के बाद प्रधानमंत्री वापस लेने की करें घोषणा- डाॅ. गर्ग