Last Updated on March 5, 2020 by Shiv Nath Hari
Rajasthan Coronavirus news: जयपुर , 5 मार्च। महिला एवं बाल विकास की राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखकर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को विशेष निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए । आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यरत समस्त स्टॉफ एवं पोषाहार से लाभान्वित बच्चे यदि सर्दी बुखार जुखाम से पीड़ित हो तो घर पर रहकर ही चिकित्सीय परामर्श ले और आंगनबाड़ी केंद्र पर नहीं आए। घर पर ही विश्राम करें और स्वस्थ होने पर ही आंगनबाड़ी केंद्र आए। इससे स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित होने से रोका जा सकेगा । उन्होंने विभाग के समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्देशों की अक्षरशःपालना की जावे।