Last Updated on September 28, 2020 by Shiv Nath Hari
Bharatpur News: नगला कप्तान में जनप्रतिधियों का अभिनन्दन

Bharatpur News: हलैना:- ग्राम पंचायत हतीजर की ओर से गांव नगला कप्तान में कोरोना वायरस से बचाव तथा सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए जिला स्तरीय जनप्रतिनिधी अभिनन्दन भाजपा प्रदेश मंत्री महेन्द्रसिंह जाटव के मुख्य आतिथ्य एवं जाट महासभा के जिलाध्यक्ष डाॅ.प्रेमसिंह कुन्तल की अध्यक्षता में हुआ।
विशिष्ट अतिथि भाजयुमोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहन रारह,नगर निगम भरतपुर के पार्षद श्यामसुन्दर,पथैना के बृजेश कुमार,अलीपुर सरपचं रामवीर गुर्जर रहे। कार्यक्रम संयोजक गिर्राजसिंह एवं सरपचं मीनादेवी ने बताया कि जनप्रतिनिधी अभिनन्दन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पथैना सरपचं स्नेहलता बृजेशसिंह,धरसौनी के सरपचं रोहितसिंह,जहानपुर के सरपचं हरेन्द्रसिंह,झारोटी के सरपचं मौसमदेवी मीणा,चक धरसौनी के सरपचं महेशचन्द,भैंसीना के सरपचं राहुल तिवारी,कमालपुरा के सरपचं प्रतिनिधी राकेश मीणा,झारौटी के राकेश मीणा सरपचं आदि का सम्मान किया। मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश मंत्री महेन्द्रसिंह,रारह के पूर्व सरपचं मोहन रारह,श्यामसुन्दर आदि रहे।