Last Updated on July 15, 2020 by Shiv Nath Hari
निबंध लेखन में गरिमा और पोस्टर प्रतियोगिता में भूदेई सैनी ने मारी बाजी

फोटो डीग पोस्टर प्रतियोगिता विजयी छात्रा अपने बनाए गए पोस्टर के साथ
डीग -15 जुलाई डीग के माआ जी राजकीय महाविद्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय को लेकर 10 जुलाई से 13 जुलाई तक ऑनलाइन निबंध लेखन और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध लेखन में गरिमा खंडेलवाल ने प्रथम, कीर्ति साहू ने द्वितीय और प्रतिभा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में भूदेई सैनी प्रथम, कोमल सैनी द्वितीय तथा कीर्ति साहू तृतीय स्थान पर रही।