Last Updated on June 27, 2020 by Shiv Nath Hari
विश्व प्रिय शास्त्री पार्क में जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन, दिलायी शपथ

भरतपुर, 27 जून। कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को जिले में सार्वजनिक स्थानों, उद्यानों एवं पार्कों में पम्पलेट, स्टीकर तथा अन्य प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया गया।
इसी क्रम में शनिवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) डाॅ. राजेश गोयल, यूआईटी सचिव उम्मेदी लाल मीणा और उपखंड अधिकारी भरतपुर संजय गोयल ने संयुक्त रूप से जवाहर नगर स्थित विश्व प्रिय शास्त्री पार्क में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं वहां उपस्थित आमजन को जागरूकता शपथ दिलवाई।
विशेष कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम के तहत 28 जून को जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य चैराहों पर कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम सम्बंधी रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। तथा पंचायत समिति सेवर कार्यालय में प्रातः 10.30 बजे जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा तथा जागरूकता रथ को रवाना किया जायेगा।
—————