Last Updated on July 5, 2020 by Shiv Nath Hari
निरंजन टकसालिया डीग सैनी समाज के अध्यक्ष निर्वाचित

फोटो डी सैनी समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष निरंजन टकसालिया
डीग -5 जुलाई सैनी समाज डीग के अध्यक्ष के चुनाव रविवार को कस्बे के हाते वाले मंदिर पर निवर्तमान अध्यक्ष होरी लाल सैनी की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंसिग। की पालना करते हुए संपन्न हुए जिसमे सर्वसम्मति से निरंजन टकसालिया निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष टक्सालिया ने इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए घर से बाहर निकलते वक्त माक्स पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की शपथ दिलाई इस अवसर पर मूलचंद सैनी धर्म सिंह सैनी राधेलाल सैनी सहित समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।