Last Updated on October 28, 2020 by Shiv Nath Hari

भरतपुर 28 अक्टूबर। बुधवार को ग्वालियर से पधारे सुधीर स्वधर्मी महाराज जी और सुनीति दीक्षित गुरु माता जी का विशेष स्वागत सम्मान प्रदेश अध्यक्ष पंडित सुनील पीढ़ी के नेतृत्व में मुखर्जी नगर भरतपुर पर किया गया।
इस मौके पर विप्र संवाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवाई माधोपुर निवासी मनोज पाराशर का सम्मान युवा जिला अध्यक्ष पीयूष जयशंकर टाईगर ने किया। सुधीर स्वधर्मी महाराज जी ने राष्ट्रीय परशुराम सेना के समाज हित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।
मनोज पाराशर ने संगठन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सदा संगठन के साथ खड़े रहने का विश्वास दिया। इस मौके पर सौरव धोरमुई, वेद प्रकाश, सत्यभान, आशा,अनुराधा, अंजलि, रूपा आदि मौजूद रहे।